लक्ष्य –सत सुवृति सेवा
राम चंदर योगाचार्य ने समाज कल्याण, पर्यावरण जागरूकता, तत्काल गौ-शाला निर्माण और निर्धन व वंचित वर्ग के उत्थान के लिए कुरुश्रेत्र (हरियाणा) से भवानीपटना (ओडिशा) तक लगभग 1600 किलोमीटर की 'पद यात्रा'करने का प्रण लिया है, आपका www.satsuvritisevatrust.org पर स्वागत है,इस महान व शुभ कार्य में अपने सहयोग के लिए वैबसाइट के Support पृष्ठ पर आप इसका समर्थन कर सकते हैं।